सीसीटीवी फुटेज में दिखे लापता डॉक्टर संजय कुमार, कार से उतरकर पैदल जाते आए नजर
![सीसीटीवी फुटेज में दिखे लापता डॉक्टर संजय कुमार, कार से उतरकर पैदल जाते आए नजर](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25570/9b53e749-56bc-4958-934d-20be419408a7-(1).jpeg)
पटना(PATNA): नालंदा मेडिकल कॉलेज के डॉ. संजय कुमार का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इसी बीच पटना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस के हाथों एक सीसीटीवी लगी है जिसमें डॉ. संजय कुमार दिख रहे हैं. सीसीटीवी में देखा गया की डॉ. गांधी सेतु पर अपनी कार यूटर्न कर खड़ी की. फिर कुछ देर गाड़ी में ही बैठे रहे. उसके बाद कार से उतरकर, कार लॉक किया और पैदल ही हाजीपुर की तरफ निकल गए. बता दें कि पिछले पांच दिनों से डॉ. लापता है. जिसके बाद आज उनकी एक वीडियो सामने आ रही है.
पुलिस को कहां से मिला सीसीटीवी
गांधी सेतु के समानांतर नए पुल का कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. वहां पर कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं. गांधी सेतु पर डॉक्टर संजय की कार का यूटर्न लेना. वहां कार पार्क करना, ये सब कंस्ट्रक्शन कंपनी के सीसीटीवी में कैद हो गया था. जांच के दौरान पुलिस को इस वीडियो का फुटेज हाथ लगा है.
NDRF और SDRF की टीमों द्वारा चलाया गया था सर्च ऑपरेशन
बता दें कि लापता डॉक्टर संजय कुमार को खोजने के लिए तीन मार्च को NDRF और SDRF की टीम द्वारा गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. लेकिन NDRF और SDRF की टीमों को नदी से कुछ नहीं मिला था. जानकारी के अनुसार 1 मार्च की रात को डॉ. अपने घर से मुजफ्फरपुर के लिए निकले थे. जिसके बाद बीच में डॉ संजय कुमार से संपर्क किया गया तो वे फॉन नहीं उठाए. पत्नी द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद डॉ की कार गांधी सेतु में मिली थी. तब से लेकर अभी तक डॉ. संजय कुमार का कोई पता नहीं चल सका है. पुलिस को अभी एक सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसमें डॉ पैदल हाजीपुर की तरफ जा रहे हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
4+