विशाल चौधरी मामले में घिरे आपदा प्रबंधन और कारा सचिव राजीव अरूण एक्का, बाबूलाल मरांडी ने की हटाने की मांग
![विशाल चौधरी मामले में घिरे आपदा प्रबंधन और कारा सचिव राजीव अरूण एक्का, बाबूलाल मरांडी ने की हटाने की मांग](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25569/Rajv-kumar-ekka.jpg)
रांची(RANCHI)- ईडी के निशाने पर रहे विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर विभागीय फाइल डिल करने की खबरों के बाद आपदा प्रबंधन और कारा सचिव राजीव अरूण एक्का की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है.भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इससे संबंधित एक वीडियो क्लिप जारी करते हुए सीएम हेमंत सोरेन से राजीव अरूण एक्का को हटाने की मांग की है.
वीडियो क्लिप के माध्यम से दावा
इस वीडियो क्लिप के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि राजीव अरूण एक्का विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर विभागीय फाइल को निपटा रहे हैं. बाबूलाल मरांडी का दावा है कि इतने महत्वपूर्ण अधिकारी का किसी दलाल के कार्यालय में बैठकर सरकारी फाइल को डील करना बेहद शर्मनाक हरकत है.
आदिवासी कार्ड नहीं, सवालों का जवाब दें सीएम हेमंत
बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि सीएम हेमंत सोरेन आदवासी-मूलवासियों की लड़ाई की बात करते हैं, बार-बार आदिवासी होने की दुहाई देते हैं. आदिवासी कार्ड खेलते रहते हैं. लेकिन इसका जवाब कौन देगा कि उनकी सुरक्षा में लगा जवान का एके -47 दलाल प्रेम प्रकाश के घर से बरामद क्यों हुआ, और अब तक उसके विरुद्ध में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
अपनी जिम्मेवारियों से बच नहीं सकते सीएम हेमंत
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक ना एक दिन हेमंत सोरेन को इन सवालों का जवाब देना ही होगा, वह अपनी जिम्मेवारियों से बच नहीं सकते. राज्य में जिस प्रकार की स्थिति कायम हो गयी है, उससे यही लगता है कि उनका भी हाल लालू यादव की तरह ही होने वाला है, लालू यादव भी बहुत दिनों तक फाइलों को घुमाते रहे थें, लेकिन आखिरकार क्या हस्श्र क्या हुआ?
4+