नवादा(NAWADA): नवादा में मदरसे में नाबालिक बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. जहां दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने मौलाना को गिरफ्तार किया है. कौवाकोल थाना क्षेत्र के एक इलाके से मदरसे से मौलाना की गिरफ्तारी हुई है. मौलाना की पहचान जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी गांव निवासी शहादत हुसैन के रूप में हुई है. जो पिछले 3 साल से मदरसे में पढ़ाने का काम करता था. मदरसे में छात्रा के साथ अश्लील हरकत की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार किया. मौलाना के ऊपर परिवार वालों ने यह आरोप लगाया है कि पढ़ाई के दौरान मौलाना बच्ची का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था. उसी दर्ज शिकायत पर कौवाकोल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार किया. जहां उसके ऊपर पोक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है. वहीं गिरफ्तार मौलाना का कहना है कि वह इस पूरे मामले में निर्दोष है उसे फंसाया जा रहा है. जिस बच्ची ने शिकायत दर्ज कराई है उससे उसका कई सालों से अफेयर चल रहा था. उसके परिजन उसकी शादी उससे नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. वहीं पकरीबरावां एसडीपीओ ने उसके मोबाइल को जब्त कर अंदरूनी तहकीकात की जा रही है.
4+