बांका(BANKA): आज मंदार से बिहार में शुरू हो रही भारत जोडो यात्रा की तैयारी पूरी हो गयी है. इस यात्रा की तैयारी का पूरा जायजा लेने के लिये बुधवार को ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पहुंचे गए थे. जिसमें उन्होंने बताया कि भारत जोडो यात्रा की शुरूआत मंदार के लक्ष्मी नारायण मंदिर से होगी. जिसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खडगे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके बाद ये काफिला मंदार स्थित कार्यक्रम स्थल पर कुछ देर के लिये अपना पडाव डालकर इसमें शरीक होंगे. जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित प्रदेश स्तर के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उसमें नई उर्जा का संचार करेंगे. इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा का काफिला आगे का सफर शुरू करेगा. लेकिन कार्यक्रम में शरीक होने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष मंदार से ही वापस लौट जायेंगे.
बिहार में भारत जोड़ो की शुरूआत मंदार क्षेत्र से की जा रही है
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि ये भारत जोड़ो यात्रा 1250 किलोमीटर की दूरी तय करते हुये दो माह में बौध गया में अपनी यात्रा पूरी करेगी. अभी भारत में नफरत व धार्मिक उन्माद की राजनीति हो रही है. धर्म के नाम पर वोट मांगे जाने के साथ ही देश भी बांटे जा रहे हैं. आम आवाम को इस अराजकता से निजात दिलाने और हर समुदाय व धर्म के लोगों को एक दूसरे से जोड़ने के लिये ही भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत पूरे देश में की गई है. बिहार में इसकी शुरूआत मंदार क्षेत्र से की जा रही है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बिहार सहित भारत के कोने-कोने से मंत्री, सांसद, विधान पार्षद व नेता पहुंच रहे हैं. यहां हजारों कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि राहुल गांधी सात सितंबर को कन्या कुमारी से भारत जोड़ो की है. जिसका मतलब सहदी स्थल ऐतिहासिक स्थल ऐतिहासिक व धार्मिक घरोहर को जोड़कर ही भारत बना है. सर्वधर्म समन्वय का स्वरूप ही भारत है, वही भाईचारा, सभ्यता संस्कृति व परंपरा है. इसी लिये इस पुण्य स्थल से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की जा रही है. भारत जोडो यात्रा कांग्रेस की एक तपस्या और संकल्प है एकजुटता लाने की.
कार्यक्रम स्थल पर कांगेस के सिकंदरा विधान सभा के पूर्व विधायक बंटी चैधरी, प्रमंडलीय प्रभारी सह एमएलसी समीर सिंह, प्रदेश के मोइन खान, ललन यादव, नवीन कुमार, अनिस कुमार, शशि रंजन, राजन कुमार, पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, जिला इंटक अध्यक्ष विनय कापरी व कांग्रेस नेत्री सुनैना झा सहित अन्य मौजूद थे. संताली नृत्य से होगा अध्यक्ष का स्वागत राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलिकाॅपटर से मंदार पहुंचेंगे. इसके लिये अद्वैत मिशन में हेलिपैट बनाये गये हैं. जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. वहीं, उनका स्वागत लोक नृत्य यानी संताली नृत्य से किया जायेगा. इसके अलावा एनसीसी छात्र एवं सेवा दल के कार्यकर्ता भी इनका स्वागत करेंगे.
ये नेता भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मंदार से शुरू हो रहे भारत जोडो यात्रा के कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा कांग्रेस के कई कददावर नेता भी शामिल होंगे. इसमें मुख्य रूप से मीरा कुमार, तारिख अनवर, निखिल कुमार सिंह, मंत्री, एमपी, एमएलए व एमएलसी सहित कांग्रेस के अन्य नेता शामिल होंगे. जो भारत जोड़ो यात्रा का गवाह बनेंगे.
कांग्रेस को यात्रा से है ये उम्मीद
यहां से शुरू हो रहे भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेसियों का उत्साह सातवें आसमान पर है. उम्मीद है कि बिहार में अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने में ये यात्रा बहुत बड़ी मददगार साबित हो सकती है. कांग्रेस को लगता है कि इस भारत जोड़ो यात्रा के सहारे पूरे देश में पार्टी की कामयाबी एक बड़ा संदेश जा रहा है.
तिरंगा व पार्टी के झंडे से पटा मंदार
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरा मंदार क्षेत्र तिरंगा और कांग्रेस पार्टी के झंडे पट गया है. सड़क किनारे से लेकर मुख्य चैक चैराहे पर तोरण द्वार बनाये जाने के साथ ही जगह-जगह झंडे लगाये गये हैं. कार्यक्रम स्थल पर दो मंच बनाये गये हैं. इसके अलावा यहां बैरिकेडिंग का भी कार्य पूरा कर लिया गया है. यहां सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम भी किये गये हैं.
4+