चप्पल में मोबाइल: कोर्ट में पेशी के दौरान जेल के अंदर जा रहा था, जांच के दौरान पकड़ाया कैदी
![चप्पल में मोबाइल: कोर्ट में पेशी के दौरान जेल के अंदर जा रहा था, जांच के दौरान पकड़ाया कैदी](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22816/WhatsApp-Image-2023-01-05-at-10.43.04-AM.jpeg)
बाढ़(BADH): बिहार में जुगाड़ के कई तरीके सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते है. कई सारे जुगाड़ चौंकाने वाले भी होते हैं. इसी कड़ी में बाढ़ से एक जुगाड़ का मामला सामने आया है. इसे देखकर सब भौचक हैं. बाढ़ जेल में बख्तियारपुर थाना के विचाराधीन कैदी विश्वनाथ मिस्त्री पिता पशुपति मिस्त्री न्यायालय में पेश होने के दौरान जब जेल वापस लौटने लगे इस दौरान उसके पुत्र राजकुमार ने पिता को टूटा हुआ चप्पल का हवाला देकर नया चप्पल देने का काम किया. जब कैदी को जेल के भीतर ले जाने के दौरान मेटल डिटेक्टर से जांच किए जाने लगा तो मेटल डिटेक्टर का सायरन चप्पल के पास बजने लगा. जिसको लेकर सुरक्षा में तैनात कर्मी ने चप्पल के ऊपरी सतह को काटकर देखा तो उसके भीतर से दो छोटे-छोटे मोबाइल एक मोबाइल का कनेक्टर और एक रजनीगंधा बरामद हुआ. जिसके बाद बाढ़ जेल के प्रभारी उपाध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा ने लिखित शिकायत करते हुए विचाराधीन कैदी और उसके पुत्र राजकुमार के खिलाफ बाढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है. जब्त किए गए सामान को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
4+