मुजफ्फरपुर(MUJAFFARPUR):बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है, रोजाना लूटपाट की घटनाएं घटित हो रही है. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के दीघरा पूल के पास की है.जहां बाईक सवार तीन अपराधियों ने मीलों पीछा कर व्यवसाई को सुनसान इलाके में घेर लिया और उसपर गोलियों की बौछार कर दी. इस फायरिंग में व्यवसायी को पेट में गोली लगी है.जिससे कच्ची पक्की निवासी राजेश साह गंभीर रुप से घायल हो गये है.
पुलिस ने घायल व्यवसाई को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल व्यवसाई को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.घायल की पत्नी शोभा देवी ने बताया कि राजेश सकरा थाना इलाके में अपनी मोबाइल की दुकान चलाते हैं. घटना के समय उन दोनों की मोबाइल पर बात हो रही थी, इसी बीच गोली चलने की आवाज मिली और राजेश ने अपनी पत्नी को बताया की उसे गोली मारी गई है.
राजेश सकरा के रूपनपट्टी से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे
वहीं पुरे मामले पर नगर डीएसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया की राजेश सकरा के रूपनपट्टी से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.इसी दौरान मनियारी थाना इलाके से बाईक सवार तीन अपराधियों ने उनका पीछा किया, और पहले दो राउंड गोली चलाई गई और बाद में एक गोली इनके पेट में मारी गई है.
4+