Tnp desk:- बिहार की सियासी गलियारों में एक पोस्टर की चर्चा काफी बढ़ गयी है. संकटमोचक हनुमान के इस पोस्टर में सुशील मोदी साथ दिख रहे हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि नीतीश के पाला बदलने से बीजेपी ने सुशील को संकटमोचक के तौर पर पेश किया. अभी जो बिहार की राजनीतिक हालात है, उसमे नीतीश बाबू आरजेडी के साथ गलबहियां करके चल रहे हैं. औऱ डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फील्डिंग टाइट किए हुए हैं.
दरअसल, सुशील मोदी के राज्यसभा में जाने से बिहार में नामचीन बीजेपी चेहरा गायब सा दिख रहा था. मोदी के शहर के चौक-चौराहे पर बजरंगबली के पोस्टर के साथ दिखाना. कई बातों का इशारा भविष्य की तरफ कर रहा है. हालांकि, दूसरी सच्चाई ये भी है कि पांच जनवरी को सुशील मोदी का जन्मदिन भी है, लिहाजा, बधाईयों का तांता भी लग हुआ है. सुशील मोदी फैंस एसोशिएसन बिहार की तरफ से पोस्टर लगा है.
नीतीश-सुशील में रही है गहरी दोस्ती
जानकार मानते है कि जब तक जेडीयू औऱ बीजेपी का गठबंधन था, तो नीतीश पहले नंबर पर तो सुशील मोदी दूसरे नंबर पर थे. दोनों के बीच अच्छी साझेदारी के साथ बढ़िया दोस्ती भी देखने को मिलती थी. कई मौके पर सुशील मोदी इसका जिक्र भी किया करते थे, औऱ नीतीश भी तारीफ के कसीदे गढ़ने से पीछे नहीं हटते थे. सबकुछ समय के साथ ओझल तब हो गया, जब नीतीश पलटकर आरजेडी से मिल गये.
बिहार बीजेपी के लिए संकटमोचक बनेंगे सुशील मोदी
अब लोकसभा चुनाव दहलिज पर है, भाजपा नेता कई बार नीतीश कमार के एनडीए में लौटने के दरवाजे बंद कर दिए हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी में बिहार में अपनी जड़ों को मजबूत करने के लिए शायद सुशील मोदी की फिर वापसी करा दें. कयासों के बाजार में बात तो ये हो रही है कि बिहार भाजपा एक समर्पित कार्यकर्ता लंबे समय तक रहें हैं. इसलिए उनकी वापसी तय है. एक चर्चा ये भी है कि 2025 की विधानसभा चुनाव में नीतीश ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री का चेहरे के तौर पर पेश किया है. उधर, बिहार एनडीए ने अभी तक सीएम के चेहरे के तौर पर किसी का नाम आगे नहीं रखा है. लिहाजा, लोग सुशील मोदी में मुख्यमंत्री बनने का अक्श देख रहे हैं.
आगे क्या होगा क्या सुशील मोदी भाजपा के लिए बिहार में एकबार फिर तारणहार बनकर आयेंगे या फिर पार्टी उनके लिए कुछ अलग सोचकर रखी है. लेकिन, जिस तरह संकटमोचक के तौर पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम को पेश किया गया. इससे कई चर्चाए और शोर हो रही है.
4+