गया(GAYA):बिहार राज्य से एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक सेहरा पहने दूल्हा बनकर बैठा हुआ है, और उसे वहां उपस्थित गाली-गलौज कर रहे हैं , तो वहीं कुछ उसे हाथापाई कर रहे हैं. ये वीडियो कब का, और कहां का है. इस बात की तो हम पुष्टी नहीं करते हैं. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो बिहार के गया जिला का है.
दुल्हे की पीटाई का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल
जिसमें एक मुस्लिम युवक दूल्हा बनकर शादी रचाने के लिए आया है. कुछ लोग उसकी धुनाई कर रहे हैं. जिसमे दूल्हा सभी से माफी मांग रहा है, और कह रहा है कि आगे वो ऐसी गलती नहीं करेगा. ये युवक गया के कोतवाली थाना अंतर्गत इकबाल नगर का रहने वाला है. जो पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी रचाने आया था. जब लोगों की इस बात की जानकारी हुई तो लोगों ने उसे जमकर धून दिया.
4+