गोपालगंज (GOPALGANJ) : गोपालगंज पुलिस ने कांवरियों के वेश में हथियार के बल पर सीवान और गोपालगंज में चोरी की वारदात को अंजाम देनेवाले आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों पर चोरी के अलावा कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो, पांच देसी कट्टा, चाकू, ताला काटनेवाली मशीन, चोरी और लूटे गए जेवरात के अलावा एक लाख 15 हजार रुपए कैश बरामद किया है. वहीं आरोपियों के उपर गोपालगंज और सीवान में 17 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. कांवरिया के वेश में सभी पकड़े गए हैं और इसी वस्त्र में अपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए निकल रहें थें, ताकि पुलिस को चकमा दें सकें.
टीम बनाकर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गोपालगंज के पूर्वी इलाके में हाल के दिनों में हुई चोरी कांड की समीक्षा की गयी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम में सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद समेत पांच थानों के थानाध्यक्ष समेत 20 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को शामिल किया गया था. पुलिस टीम को सूचना मिली कि बरौली थाने के देवापुर हाइस्कूल के परिसर में स्कॉर्पियो से कई अपराधी पहुंचे हैं और अपराध की योजना बना रहे हैं. बरौली थाने की पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचना देकर छापेमारी के लिए पहुंच गयी.
इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने हाइस्कूल के परिसर को नाकेबंदी कर छापेमारी की गयी. सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की. जिसमें पुलिस बाल-बाल गच गयी. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स को बुलानी पड़ी. जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी. गिरफ्तार अपराधियों में महम्मदपुर थाने के सलेहपुर का कुख्यात राहुल कुमार उर्फ नन्हकी उर्फ महेंद्र कुमार, बंजरिया का सुमेश दत्त, मंजीत कुमार, राजा बाबू मिश्रा तथा बरौली थाने के कोटवा गांव के परवेज आलम, मोहन महतो, नगर थाने के खजुरिया गांव के मो. फारुख और सीवान के जामो थाना क्षेत्र के बजरमारा गांव के हिमांशु कुमार शामिल है. बता दें कि राहुल कुमार उर्फ नन्हकी उर्फ महेंद्र कुमार पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.
4+