पटना(PATNA):बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग के बाद वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी संघर्ष के मूड में हैं. मुकेश सहनी को बीजेपी की ‘Y’ कैटेगरी की सिक्यूरिटी शायद अच्छी नहीं लग रही है. तभी, वो बीजेपी पर पूरी तरह अक्रामक होकर आरोपों की बौछार कर रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को तेजस्वी यादव पर लैंड फॉर जॉब मामले में लगे आरोपों के खिलाफ बीजेपी को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
बीजेपी पर भड़के मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने सीधे तौर पर बीजेपी पर राज्य और समाज को अस्थिर करने का आरोप लग रहे हैं. वहीं बीजेपी पर भ्रष्टाचारियों को साफ करने की मशीन होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'जो भी बीजेपी के साथ जाता है, वो चाहे कितना भी गंदा हो, साफ हो जाता है'.दरअसल, मुकेश सहनी ने तेजस्वी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई के चार्टशीट के बाद इस्तीफे की मांग पर ये बात कही.
अपने गिरेबान में झांक कर देखे बीजेपी – सहनी
जब इनसे ये सवाल पूछा गया कि बीजेपी और जीतन मांझी तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग रहे हैं, तो इस पर मुकेश सहनी अचानक बीजेपी पर भड़क गए. और बीजेपी को भला बुरा कहते हुए 'बीजेपी को अपने गिरेबान में झांकने की नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि 'बीजेपी पहले ये देखे कि क्या उनके पार्टी में जितने भी लोग हैं, वो सब साफ-सुथरे हैं!' बीजेपी समाज और पार्टी को तोड़नेवाली पार्टी है.
कितने भी गंदे हो बीजेपी के वाशिंग मशीन में सब साफ
मुकेश साहनी ने बीजेपी पर हमलावर को होते हुए कहा कि 'बीजेपी पार्टी देशभर है. बीजेपी में ऐसे कई ऐसे लोग हैं, जिनके ऊपर मुकदमे हैं. कल तक जब कोई नेता दूसरी पार्टी में रहता है, तब सब गलत हैं. जब बीजेपी में आ जाता है, तो बीजेपी के वॉशिंग मशीन में लोग साफ-सुथरे बन जाते हैं.
4+