पटना(PATNA):आज 11 जुलाई को मानसून सत्र के दूसरे दिन बिहार विधान परिषद में शिक्षक नियुक्ति को लेकर खूब हंगामा हुआ. मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बीजेपी एमएलसी शिक्षक नेताओं को नजरबंद करने के बारे में सभापति को जानकारी देने लगे. जिसमे बीजेपी सदस्यों ने आरोप लगाया कि बिहार में इमरजेंसी जैसी स्थिति हो गई है. पुलिस की गुंडागर्दी है. पुलिस ने शिक्षकों और उनके नेताओं को घर में बंद कर दिया गया है.
मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बिहार विधान में हंगामा
वहीं संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी के जवाब से बीजेपी सदस्य संतुष्ट नहीं हुए. विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी और मंत्री विजय चौधरी में भी भिड़ंत हो गई. भारी बवाल के बीच सभापति देवेश चंद्र ठाकुर ने सदन की कार्यवाही ढ़ाई बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. जिसके बाद सभापति और नेता प्रतिपक्ष में मुर्दाबाद की नारेबाजी को लेकर विवाद हो गया.
शिक्षक नियुक्ति के मुद्दे पर वेल में आए बीजेपी विधायक
वहीं विवाद बढ़ता देख मंत्री अशोक चौधरी कूद पड़े. और बाहर निकल कर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाला. और कहा कि बिहार में इमरजेंसी जैसी स्थिति है. वित्त मंत्री विपक्ष के सवालों को भटका रहे हैं. वहीं जदयू एमएलसी संजीव कुमार शिक्षकों के समर्थन में उतरे. उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षकों की मांग को मानकर उन्हे राज्यकर्मी का दर्जा देना चाहिए. और सरकार को इनकी गिरफ्तारी नहीं करनी चाहिए.
सम्राट चौधरी ने बिहार सरकार पर जमकर निकाली भड़ास
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती नियमावली मामले पर साकारात्मक कदम उठाया हैं. और इस पर हंगामे का कोई मतलब नहीं बनता. शिक्षकों की गिरफ्तारी अभी कहीं नहीं हुई है. बीजेपी के नेता झूठ बोल रहे हैं. सदन के अंदर जिस तरह से बीजेपी नारेबाजी कर रही है, इससे पता चलता है, कि बीजेपी के नेताओं को लोकतंत्र के इस मंदिर पर भरोसा नहीं है.
बीजेपी विधायकों ने लगाया मुरदाबाद का नारा
गौरतलब है कि बिहार में शिक्षक नियमावली 2023 नीति को लेकर बिहार के शिक्षक आक्रोशित हैं. बिहार के सरकारी विद्यालयों में 1 लाख 70 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ये नोटिफिकेशन 15 जून को आया और आवेदन करने की आखरी तारीख 12 जुलाई है. शिक्षक इस नियमावली पर पुनः विचार करने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहा हैं.
4+