मोतिहारी(MOTIHARI):बिहार के मोतीहारी जिले में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमे कैर सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक प्लाइट पकड़ने जा रहे पत्रकार की कार पुल के रेलिंग से टकराई गई, टक्कर इतना जोरदार था कि कार दो टुकड़ो में बंट गया. वहीं कार सवार एक परिवार के तीन की मौत हो गई.वहीं नामचीन बैनर के पत्रकार की स्थिति गंभीर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां इलाज चल रहा है,उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.वहीं ड्राइवर का कोई अता पता नही है.
मृतकों में पत्रकार के माता, पिता और पत्नी शामिल है
घटना सोमवार की सुबह की है. घटना पूर्वी चंपारण जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित बैरिया देवी माई स्थान की है.घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.वही घायल पत्रकार गणेश शंकर मस्करा को इलाज के लिए मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.मृतकों में पत्रकार के माता, पिता और पत्नी शामिल है.
अनुमान लागया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर सुरक्षित भाग निकला है
आपको बताये कि सभी मृतक मोतीहारी के रक्सौल थाना के नगर परिषद वार्ड नम्बर 11 के मारवाड़ी गली के रहने वाले है. ये सभी अपने आवास से कार से पटना फ्लाइट पकड़ने जा रहा थे.गाड़ी में गणेश शंकर मस्कारा(पत्रकार) के अलावा पिता श्रवण मस्कारा,माता प्रेमा मस्कारा,पत्नी अंजू मस्करा के अलावा एक ड्राइवर सवार था. पटना से चेन्नई के लिए फ्लाईट की बुकिंग कराई गयी थी.ये सभी चेन्नई में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी अचानक रास्ते मे ही घटना हो गई.घटना में ड्राइवर का गेट खुला पाया गया, जिससे अनुमान लागया जा रहा है कि घटना के बाद ड्राइवर सुरक्षित भाग निकला है.
4+