कैमूर(KAIMUR):डिजिटल दुनिया मे मोबाइल का आज क्रेज बढ़ गया है, जिसके पीछे बच्चे और युवा बर्बाद हो रहे हैं , बिहार के कैमूर जिले में इसका साइड इफेक्ट देखने को मिला है, जहां मैट्रिक इंटर में पढ़ रहे युवा परीक्षा के बाद फरार हो गए, सिर्फ भभुआ अनुमंडल क्षेत्र में 15 मामले सामने आए है, जिसमे प्रेम प्रसंग में बच्चे फरार हो गए है, जबकि जिले में दो अनुमंडल क्षेत्र है एक भभुआ तो दूसरा मोहनिया है जिसमे कुल थाने 17 थाने है, एक माह की बात किया जाए तो सिर्फ भभुआ अनुमंडल थाना क्षेत्र में 15 मामले प्रकाश में आए है तो सोचनेवाली बात है कि पूरे जिले कितने मामले होंगे.मोहनिया क्षेत्र में कुदरा में तीन मामले तो वही रामगढ़ में तीन में दो मामले में युवक युवतियों को पुलिस बरामद कर ली है.
भभुआ थाना क्षेत्र में एक मामला आया जिसमे तीन मामलों का खुलासा हुआ है
आपको बताये कि भभुआ थाना क्षेत्र में एक मामला आया जिसमे तीन मामलों का खुलासा हुआ है,लड़की के पिता को सूचना मिला कि आपकी बेटी एक लड़के के साथ मुंबई फरार हो रही है बस में बैठ गयी है तभी पिता ने भभुआ के अखलासपुर बस स्टैंड में पहुंचकर लड़के को पकड़ा तो लड़के ने स्वीकार किया कि मेरे पास तीन लड़किया है, मोहनिया चल कर पहचान कर लिजिए. जब लड़की के पिता अपने परिजनों के साथ मोहनिया पहुचां तो दो लड़की और तीन लड़के थे उसमें उस पिता की बच्ची नहीं थी, बड़ी नोकझोक के बाद पिता वापस आ गए और थाने में लिखित आवेदन दिया.
एक महीने में कुल 15 मामले सामने आये है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है
आवेदन में पीड़ित पिता ने बताया कि अखलासपुर के विकास कुमार ने उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया है, इसी वक्त आरोपी विकास का पिता जगदीश रजक भी पहुंचा. और सभी आरोपों का गलत बताया.बेटी के पिता का आरोप है कि विकास मुंबई में रहता है, और आशंका जताते हुए कहा कि उसकी बेटी को ले जाकर विकास ने बेच तो नहीं. वही भभुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार का कहना है कि जब से मैट्रिक इंटर का परीक्षा खत्म हुआ है तब से लड़कियों का मिसिंग का मामला आया है, एक महीने में कुल 15 मामले सामने आये है.जिसकी जांच में पुलिस जुटी है.
4+