बक्सर(BUXER):बिहार के बक्सर जिले में जमकर हर्ष फायरिंग हुई है.जहां शादी समारोह में नशे की हालत में एक युवक ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिसकी चपेट में आकर एक 12 वर्षीय बच्चा घायल हो गया. जो जीवन मौत से जूझ रहा है.ये पूरी घटना बक्सर जिले सिमरी प्रखंड के नियाज़ीपुर गांव की है.जहां बारात में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान गांव का ही एक 12 वर्षीय बालक गोली लग गई. जिसको घायल अवस्था में बक्सर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है.
पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई
वहीं घटना की मिली सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई.जानकारी के मुताबिक नियाज़ीपुर गांव के मोहन पासवान के घर बेटी की बारात आई हुई थी. बारात के दौरान नियाज़ीपुर गांव के कुछ युवक हर्ष फायरिंग करने लगे. इसी क्रम में गांव के ही 12 वर्षीय बच्चा खड़ा था, उसके पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. गोली उसके पेट को बेधते हुए पार निकल गई है. जिससे कई अंदरूनी अंग भी प्रभावित हुए है.
इलाज कर रहे डॉ बी के सिंह ने बताया की बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई हैं
वहीं निजी अस्पताल के इलाज कर रहे डॉ बी के सिंह ने बताया की बच्चे की हालत बेहद नाजुक बनी हुई हैं.बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा है.जख्मी बच्चे के रिश्तेदार सुरेश आजाद ने बताया कि इनदिनों खुलेआम शादी व्याह के मौके पर लोग शराब के नशे में खुलेआम फायरिंग शुरू कर दे रहे है, पुलिस प्रशासन को तत्काल प्रभाव से शराब और फायरिंग की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए.इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए.
4+