मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार के मोतिहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां हथियार से लैस अपराधियों ने एक पेट्रॉल पम्प पर लूट की घटना को अंजाम दिया और बेख़ौफ़ होकर हथियार लहराते चलते बना.
पूरे वारदात का लाइव वीडियो आया सामने
घटना जिले के पचपकड़ी ओपी छेत्र के सोरापनिया के समीप एसएम पेट्रॉल पम्प की है. जहां रात्रि में बाइक पर सवार तीन अपराधी ग्राहक बनकर पेट्रॉल भरवाने के बहाने पम्प पर पहुंचे और इस बीच हथियार के बल पर अपराधियों ने दोनों नोजल मैन को धमकाते हुए पिस्टल तान दिया. और दोनों के हाथ से रुपए छीन लिया. जोर जबरदस्ती करने पर हाथियार लहराते हुए चलते बना. बताया जाता है कि एक ही बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे और लूट की वारदात को अंजाम हुए हुए मोतिहारी की ओर चलते बने.
50 से 60 हजार रुपए लूटे जाने का अनुमान
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दी. घटना की जानकारी देते हुए दोनों नोजल मैन ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए थे और पिस्टल भिड़ाकर रुपए लूट कर चलते बने. इस घटना में 50 से 60 हजार रुपए लूटे जाने का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि रुपए के मिलान के बाद सही आंकड़ा सामने आएगा कि अपराधी आखिर कितने रुपए लूट कर भागे हैं.
4+