अररिया(ARARIA): खो-खो खिलाड़ी नसरीन शेख़ को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नसरीन को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों ये पुरस्कार मिला. बता दें कि नसरीन खो-खो की उमदा खिलाड़ी हैं. नसरीन को अवॉर्ड मिलने से बिहार के जोगबनी में जश्न का माहौल है.
पूरे बिहार में खुशी का माहौल
बता दें कि नसरीन बिहार के अररिया जिला के जोगबनी की रहनेवाली है. अपने जीवन के सभी परेशानियों का सामना करते हुए पली-बढ़ी नसरीन के मजबूत इरादो ने उन्हें अर्जुन पुरस्कार तक पहुंचाया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और क्षमताओं का प्रमाण है. उनकी कहानी उम्मीद की किरण है, जो बताती है कि मजबूत इरादों से जीवन के सभी परीक्षाओं में जीत हासिल की जा सकती है. इसी बात को नसरीन ने सच करके दिखाया. नसरीन को अर्जुन अवार्ड मिलने से पूरे बिहार में खुशी का माहौल है.
घर पर बधाई देने वालों का लगा ताता
नसरीन के चचेरे भाई रिजवान ने बताया कि अभी वो दिल्ली के सकुरपुर में रेंट पर पिछले कुछ वर्षो से रह रही है. वह बच्चन से मेहनती थी. खेल के प्रति बचपन से ही जागरूक थी. अर्जुन अवार्ड मिलने से घर में खुशी का माहोल है.बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू ने बताया कि नसरीन ने आज बिहार और अररिया जिले का नाम रोशन किया है. पूरे बिहार वासियों को आज नसरीन पर गर्व है.
4+