गोपालगंज(GOPALGANJ): बिहार के गोपालगंज जिले 5 दिन से लापता टेलर मास्टर की नहर में लाश मिलने से सोमवार को सनसनी फैल गई. अपराधियों ने हत्या कर बाद शव को नहर में फेंक दिया है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय मोहम्मद साहेब अंसारी के रूप में की गई है .जो वहीं पुलिस हत्या की वजह प्रेम-प्रसंग बता रही है.
26 अप्रैल की रात से लापता था युवक
आपको बता दें कि ये पूरी घटना श्रीपुर ओपी के भगवानपुर नहर के पास की है. मृतक गोपालपुर थाने के नटवां गांव निवासी वकील अंसारी का पुत्र था. जो फुलवरिया थाने के हथुआ बाजार में सिलाई का काम करता था. परिजनों के मुताबिक 26 अप्रैल की रात घर पर खाना खाने के बाद सोने गया. और आधी रात किसी का कॉल आने पर बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गया. तब से वो लापता था.
28 अप्रैल को थाना में अपहरण का मामला कराया गया था दर्ज
परिजनो ने 27 अप्रैल की सुबह साहेब अंसारी को घर पर नहीं पाकर खोजबीन शुरु की. जब जाकर 28 अप्रैल को गोपालपुर थाना में अपहरण का मामला कराया था. जिसकी आज लाश मिली. खबर मिलते ही काफी संख्या में लोग जुट गये. पुलिस के मुताबिक चाकू मारकर युवक की हत्या की गई है. और चेहरे को किसी चीज से जला दिया गया है. ताकि शव पहचान नहीं हो सके. वहीं मृतक के परिजनों का आरोप है कि प्रेम- प्रसंग में किसी महिला ने फोन कर बुलाया था. और फिर हत्या कर नहर किनारे शव को ठिकाने लगाया गया.
3 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया
वहीं पुलिस पर भी परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. और आगे की जांच में जुटी है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि पूरे मामले में तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्या कांड का खुलासा किया जायेगा.
4+