छपरा: प्रेमी-प्रेमिका में हुई कहासुनी, कुछ देर बाद मिली युवक की लाश
![छपरा: प्रेमी-प्रेमिका में हुई कहासुनी, कुछ देर बाद मिली युवक की लाश](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/22805/download-(4).jpg)
छपरा(CHHAPRA): जिले में एक युवक को घर से बुलाकर चाकू गोद कर हत्या कर दी गई. मृतक के परिजन नए साल के जश्न में प्रेमिका से हुई अनबन को हत्या की वजह बता रहे हैं. घटना मांझी थाना क्षेत्र के कला गुरदाहा इलाके का है, जहां बीती रात बीरेंद्र महतो के पुत्र 18 वर्षीय राहुल कुमार को गांव के ही युवक के द्वारा घर से बुला सुनसान जगह ले जाकर चाकू से गोद दिया गया. रास्ते पर लहूलुहान पड़े युवक को गांव की महिलाओं ने देखा और इसकी जानकारी राहुल के परिवार को दी. जिसके बाद बुरी तरह घायल युवक को परिजन स्वास्थ्य केंद्र मांझी ले गए. जहां उसकी हालत को चिंताजनक स्थिति में देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. मगर, बीच रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई.
गांव की युवती से था युवक का प्रेम संबंध
परिजनों की मानें तो राहुल का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था और पहली जनवरी को जब राहुल नए साल का जश्न मना रहा था, तब उसकी प्रेमिका आई और राहुल से उसकी कहासुनी हो गई. परिजनों की मानें तो प्रेमिका राहुल को जान से मरवा देने की धमकी देने के बाद वापस चली गई थी. लेकिन, मंगलवार की रात प्रेमिका का भाई मन्नू राहुल के घर आया और राहुल को बुलाकर ले गया. जिसके बाद राहुल सुनसान जगह पर बुरी तरह से घायल अवस्था मे मिला. घरवालों का आरोप है कि मन्नू ने अपने साथियों के साथ मिलकर राहुल को चाकू से गोद दिया. मृतक के जिस्म पर धारदार हथियार से छह से ज्यादा बार वार किए जाने का जख्म दिखाई दे रहा है, जो हत्यारे की हैवानियत की गवाही दे रहा है. युवक की निर्मम हत्या से आहत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मांझी पुलिस ने हत्याकाण्ड में कार्रवाई शुरू कर दिया है और एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
4+