समस्तीपुर(SAMATIPUR):समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के उजान गांव के रहनेवाले युवक मो. अफसर अली की राजस्थान के भिवाड़ी में अपराधियों ने 2 दिन पहले पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी. हत्या की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ था. राजस्थान से जब मृतक युवक मोहम्मद अफसर अली का शव आज उसके पैतृक गांव पहुंचा तो चीख और चित्कार से गांव गूंज उठा.
हर कोई राजस्थान सरकार से इस हत्याकांड में इंसाफ की गुहार लगा रहा है
वहीं जाति बंधन के सभी भेदभाव मानो यह खत्म हो गए थे, हजारों लोगों की भीड़ गांव के लाल को देखने के लिए जुट गई. हर कोई राजस्थान सरकार से इस हत्याकांड में इंसाफ की गुहार लगा रहा है ,और जो भी हत्यारे हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.
पूरे गांव ने नम आंखों से मोहम्मद अफसर को आखिरी विदाई दी
वहीं शव पहुंचने के बाद जनाजे की नमाज अदा की गई और फिर मोहम्मद अफसर अली के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया.पूरे गांव ने नम आंखों से मोहम्मद अफसर को आखिरी विदाई दी. मोहम्मद अफसर के इस हत्या के पीछे की वजह क्या है, या परिवार के लोगों को भी समझ में नहीं आ रहा है.
4+