बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय पुलिस ने रत्न मंदिर ज्वेलर्स लूट कांड का खुलासा बेगूसराय कर लिया है. आपको बताये कि 21 दिसंबर को दिनदहाड़े कर्मचारी को गोली मारकर स्वर्ण आभूषण दुकान में लूटकांड की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक लाख रुपया, चार पिस्तौल कारतूस और गांजा बरामद किया है.लूट के बाद एसपी योगेंद्र कुमार ने 6 टीमों का गठन किया था, जिसने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.
1 दिसंबर को बदमाशों ने रत्न मंदिर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट किया था
वहीं एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 21 दिसंबर को बदमाशों ने रत्न मंदिर ज्वेलर्स में दिनदहाड़े लूटपाट किया था. ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट करने लगे, लेकिन तभी दुकान के एक स्टाफ ने सायरन बजा दिया जिसको सुनकर जब आसपास के लोग जुटने लगे, तो बदमाशों ने दुकान के एक कर्मचारी मनीष कुमार को पेट में गोली मार दी और हथियार लहराते हुए जेवरात लूटकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे.
मामले में पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार
आगे एसपी ने बताया कि लूट के बाद तीन आरोपी राज्य के बाहर भी गए थे, लेकिन सभी बाहर से लौट आए.पुलिस ने लगातार छापेमारी जारी रखी, मुजफ्फरपुर जिला निवासी कृष्णा उर्फ विवेक, तेयाय सहायक थाना क्षेत्र के लाल बाबू चौधरी और समस्तीपुर जिला के छोटू साह को नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर से गिरफ्तार किया गया. इससे मिले इनपुट के आधार पर समस्तीपुर के सोना चांदी दुकानदार संतोष साह, समस्तीपुर के ही कन्हैया कुमार और रणधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया.घटना का मास्टरमाइंड समस्तीपुर का रविंद्र साहनी है जो 6 महीने पहले ही जेल से छूटा था.जिसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
4+