टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ना-ना कर शादी तुम्हीं से कर बैठे. बिहार के भागलपुर से प्यार का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां थाने में ही एक जोड़े की शादी होती है और पुलिसकर्मी बारात का रोल अदा करते हैं. इतना ही नहीं दूल्हा-दुल्हन को थाने में ही आशीर्वाद भी दिया जाता है. ये मामला बीते दिन भागलपुर के एकचारी थाना के टपुआ का है. जहां प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर के जीवन भर के लिए अपना बना लिया. प्रेमिका ने अपनी प्रेमिका से थाने में शादी की. डॉ भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर दोनों एक दूसरे के हो गए.
अंबेडकर को साक्षी मानकर की शादी
इस मामले में बता दें कि प्रेमी वर्तमान में मुजफ्फरपुर में सब इंस्पेक्टर के पद पर है. वही शादी में महिला पुलिसकर्मियों ने प्रेमिका को दुल्हन की तरह सजाया और दूसरी तरफ थाने के पुलिस वालों ने प्रेमी को दूल्हे की तरह तैयार किया. दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाया और भीमराव अंबेडकर को प्रणाम करते हुए और उन्हें ही साक्षी मानकर दोनों ने शादी भी की. शादी के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दिया और शगुन के तौर पर पैसे भी दिए गए.
लड़के ने पहले किया था इनकार
दरअसल इस मामले में बताया जा रहा है कि प्रेमिका 16 साल की थी जब उसे अपने प्रेमी से प्यार हुआ था. बाद में लड़की की नौकरी लग गई उसके बाद लड़के ने शादी से इंकार कर दिया. लड़की पुलिस अधीक्षक और थाने के चक्कर काटने लगी. प्रेमिका की इस जिद को देख अंत में प्रेमी ने शादी के लिए हा कर दिया. फिर क्या दोनों ने भागलपुर के महिला थाने में ही शादी कर ली. वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की रजामंदी से शादी की गई है वही प्रेमिका भी शादी से काफी खुश है.
4+