टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बिहार के सिवान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन हर कोई दंग रह गया है. जहां एक महिला की शादी की सालगिरह के एक दिन पहले ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो जाती है. घटना सिवान जिले के एमएच नगर हसनपुरा थाना का है. इस मामले में मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि उसके पति ने ही जान ली है. इस घटना के बाद ससुराल वाले भी मौके से फरार हो गए हैं. वही मृतक महिला के माता-पिता की ओर से गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आना बाकी है जिसके बाद ही यह पता चलेगा कि महिला की मौत होने का कारण क्या है. घटना के बाद मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि शगुफ्ता के दो बच्चे हैं. एक 2 साल की बेटी और एक 10 माह का बेटा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले में आपको बता दें कि महिला छपरा जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की रहने वाली अख्तर अंसारी की पुत्री है. महिला का नाम शगुफ्ता खातून बताया जा रहा है. साथ 28 जून 2020 को शगुफ्ता की शादी हसनपुरा के व्यवसाय शमसुद्दीन अंसारी के पुत्र राजा अंसारी के साथ हुई थी. वही लड़की के परिवार वालों का कहना है कि इन 3 सालों में उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस दौरान बेटी ने हर बात अपने परिवार वालों से भी कही थी, कि कैसे ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं. इतना ही नहीं परिवार वालों का यह भी दावा है कि उनके पास वह सारे रिकॉर्डिंग्स भी हैं जिसमें महिला ने अपनी आपबीती बताई थी. हालांकि उस दौरान परिवार वालों ने बेटी को यही सलाह दिया कि धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा मगर यह कैसे पता था कि यह प्रताड़ना मौत में तब्दील हो जाएगी.
दामाद ने फोन कर कहा, आपकी बेटी मर चुकी है
वहीं इस घटना के बारे में मृतक महिला के पिता ने बताया कि परिवार के साथ टाटा रहते हैं बकरीद पर वे परिवार के साथ टाटा से छपरा आ रहे थे इसी के बीच दमाद का फोन आया जिसके बाद दमाद ने बताया कि आपकी बेटी मर चुकी है. जब परिवार के साथ हसनपुरा आए तो देखा कि बेटी बेड पर पड़ी हुई है चेहरा काला पड़ा हुआ है और गर्दन पर निशान भी थे इसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद अब पुलिस इस पूरे मामले पर कार्रवाई कर रही है
4+