घोटाले की भेंट चढ़ा गुरु गोविंद सिंह पथ, जानें कैसे लोगों के लिए बना काल


पटना(PATNA):पटना सिटी का सबसे प्रमुख पथ में शामिल गुरु गोविंद सिंह पथ नमामि गंगे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है. एक वर्ष पहले बनी ये सड़क कई जगहों से ध्वस्त होना शुरू हो गया है. इसको देखते लोगों का डर से रोंगटे खड़े हो जाते है. आने-जानेवालों को हमेशा किसी बड़े हादसे या अनहोनी की आशंका से सहमे नजर आते है.
घोटाले की भेंट चढ़ा गुरु गोविंद सिंह पथ
स्थानीय लोगों का ये मानना है कि पटना साहिब के पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक नंदकिशोर यादव की कर्मस्थली है. इसके बावजूद यहां बड़े घोटाले की बू आनी शुरू हो गई है. इस काम के लिए स्थानीय विधायक को पहल करके प्रमुखता से इसको दुरुस्त कराना चाहिए. लोगों का कहना है कि अगर सड़क जल्द ठीक नहीं कराया गया, तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
हमेशा बनी रहती है अनहोनी की आशंका
नमामि गंगा के तहत गुरु गोविंद सिंह पथ के किनारे बड़े पैमाने पर नाला निर्माण कराया गया है. स्थानीय लोगों की ये शिकायत है कि नाला निर्माण कराने के बाद सड़क को ठीक ढंग से दुरुस्त नहीं किया गया. जिसके परिणाम स्वरूप इस पथ पर जगह-जगह सड़क जर्जर नजर आ रहा है. अगर यही हाल रहा तो आने वाले बरसात के मौसम में ये सड़क लोगों के लिए काल बन जायेगा.
अभियंता और संवेदक बरत रहे है लापरवाही
अभी कुछ दिन पहले ही इस रास्ते से गुजर रहा एक ट्रक सड़क के बीचो बीच फंस गया था. और एक बड़ा हादसा होते-होते बचा गया. कई लोगों ने अभियंता और संवेदक पर लापरवाही के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराया है. इतने बड़े पैमाने पर नमामि गंगे का कार्य चल रहा है, और ऐसी स्थिति में अभियंता और संवेदक की ओर से इस तरह लापरवाही बरती जा रही है और पैसे की लूट की जा रही है. सरकार को इस पर रोक लगानी चाहिए.
4+