गया (GAYA) : बिहार के गया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहांअपराधियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े लोजपा नेता अनवर अली खान की गोली मार कर हत्या कर दी है. अपराधियों ने घटना को अंजाम जिले के अंतर्गत आमस थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के समीप दिया है. जहां अपराधियों ने लोजपा नेता को कुल छह गोलियां मारी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.
दाढ़ी बनाने सैलून में बैठे थे अनवर अली
मिली जानकारी के अनुसार लोजपा नेता बाल दाढ़ी बनाने के लिए एक सैलून दुकान में बैठे हुए थे. उसी समय सैलून में घुसकर अपराधियों ने दुस्साहस दिखाया और गोलियां मार कर हत्या कर दिया. बताया जा रहा है कि सिहुली गांव के रहने वाले ठेकेदार सह लोजपा नेता अनवर अली खान बुधवार को गम्हरिया मोड पर स्थित एक सैलून दुकान में गए थे. वह बाल दाढ़ी बनाने के लिए सैलून दुकान में बैठे थे. इसी क्रम में अचानक बाइक से आए तीन अपराधी ने सैलून में घुसकर छह राउंड फायरिंग की जिसमे दो गोलियां लोजपा नेता को गर्दन में लगी है. गोली लगने से मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. पुलिस फिलहाल वहां मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
4+