पटना (PATNA) : अपराधी लोगों की मेहनत की कमाई को ठग ऐशों आराम की जिंदगी जी रहे हैं. आए दिन ऐसे कई ठगी के मामले सामने आ रहे है. इसी कड़ी में एक और मामला प्रकाश में आया है जहां चिट फंड कंपनी के नाम पर एक बड़ा स्कैम चल रहा है. यदि आपके पास कोई इस कंपनी का नाम लेकर आता है तो आप सावधान हो जाए. क्योंकि इसे लेकर कंपनी से जुड़े लोग ग्रामीण इलाक़ों में रहने वाले भोले भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों कमा रहे है. जिसका खुलासा ADG आर्थिक अपराध इकाई नैय्यर हसनैन खान ने किया है.
कंपनियों के खिलाफ 288 FIR दर्ज
NH खान के मुताबिक बीते बारह वर्ष के दौरान ऐसी 37 के क़रीब चिटफंड कंपनी के विरुद्ध एक्शन लिया गया है. जिसके तहत आम लोगों को जल्द पैसा दुगनी तिगुनी करने के नाम पर ठगी करने वाले कंपनियो के खिलाफ 288 FIR दर्ज की गई है. जिसमें से 173 मामलों में अनुसंधान जारी है जबकि 106 का अनुसंधान पूरा करते हुए उससे जुड़े लोगों के साथ कंपनी के विरुद्ध एक्शन लिया जा चुका है.
लोगों को सतर्क रहने की अपील
जिन चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध कारवाई की गई है उसमें अग्रणी होम्स और स्वर्ण इंडिया मल्टी स्टेट कॉर्पेटिव सोसाइटी भी शामिल है. इस दौरान ADG NH खान ने आमजनों से इस बात की अपील भी की है की आप आगे से ऐसी कंपनी और उससे जुड़े लोगों के झाँसे में आ आये खुद भी सतर्क रहे और अपने आसपास के लोगों को भी सतर्क करे ताकि ऐसे चिट फंड कंपनी चलाने वाले धोखेबाज़ों की दुकान बंद हो जाये.
4+