पश्चिम चम्पारण(PASCHIM CHAMPARAN): प्यार का इन दिनों मजाक बनकर रह गया है. आये दिन बिहार के कई जिलों से अजीबोगरीब प्रेम प्रसंग के मामले सामने आते हैं. जिसमें रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव वाले या फिर परिवार वाले जमकर धुनाई कर देते हैं, या फिर जान से मार देते हैं. एक ऐसा ही मामला 18 जुलाई को बिहार के बेतिया से सामने आया.
प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव वाले ने जमकर की धुनाई
मिली जानकारी के मुताबिक एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचा था. जहां गांववालों ने प्रेमी की बेल्ट से जमकर धुनाई कर दी. प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बचाने के लिए भरसक प्रयास किया. लेकिन कुछ युवक लगातार प्रेमी को पीटते रहे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो के आधार पर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए वीडियो के आधार पर मारपीट कर रहे तीनों लड़कों को पकड़ लिया है. वहीं प्रेमी और प्रेमिका के घरवालों के बीच सुलह-समझौता हो गया है. प्रेमिका और प्रेमी के परिजनों ने बताया कि दोनों की जल्द शादी होने वाली है. वहीं, नौतन थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
4+