पटना (PATNA) : बीजेपी के खिलाफ बेंगलुरु में विपक्षी दलों का महाजुटान हुआ है. आज दूसरे दिन की बैठक में 26 विपक्षी दलों के सभी नेता शामिल हो रहे हैं. बैठक में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी, मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, शरद पवार, लालू प्रसाद, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, स्टालिन, ममता बनर्जी, हेमंत सोरेन समेत विपक्ष के नेता बेंगलुरु पहुंच गए हैं. इसी बीच बैठक को लेकर बीजेपी ने बड़ा हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने बैठक को लेकर तीखा तंज किया है.
विपक्ष के सभी नेता हो चुके हैं डीमोरलाइज्ड
आरसीपी ने कहा है कि बेंगलुरु में जितने भी नेताओं का जुटान हुआ है, वे सभी डीमोरलाइज्ड नेता हैं. विपक्ष के सबसे बड़े नेता माने जाने वाले शरद पवार की पार्टी टूट चुकी है. पार्टी टूटने के बाद से वे पूरी तरह से डीमोरलाइज्ड हो गए हैं. वहीं आप दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को देख लीजिए. इस वक्त दिल्ली में बाढ़ से चारो तरफ तबाही मची हुई है. दिल्ली की जनता की अपेक्षा है कि केजरीवाल दिल्ली में रहकर उनकी सेवा करें. लेकिन सत्ता की लालच में वे बेंगलुरु घूम रहे हैं. उनके कई साथी जेल के अंदर है, ऐसे में वे भी डीमोरलाइज्ड हैं. बेंगलुरू पहुंचे सभी विपक्ष के नेता डीमोरलाइज्ड हो चुके है, चुनाव जितने के लिए मनोबल ऊंचा होना चाहिए. लेकिन इन सभी का मनोबल कहां से ऊंचा होगा. सभी अपने-अपने कारनामों के कारण कहीं ना कहीं फंसे हुए है. बेंगलुरू में जो जुटान हो रहा है वहां नीतीश कुमार गए है. उस से आगे कुछ होने वाला नहीं है. 2019 में भी काफी जुटान हुआ था. लेकिन अंत में रिजल्ट क्या हुए यह सभी को पता है.
4+