बख्तियापुर(BAKHTIYARPUR): बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि रात का अंधेरा तो छोड़िए, दिन के उजाले में भी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. चोरी डकैती मर्डर के साथ लूटपाट की घटनाएं लगातार हो रही हैं. वहीं एक घटना मंगलवार को बख्तियारपुर से सामने आई. जहां बैंक से पैसे निकालकर घर लौट एक व्यक्ति के साथ दिनदहाड़े लूटपाट हुई.
जदयू नेता से सात लाख की लूट
आपको बताये कि ये पूरी घटना बख्तियारपुर बाजार स्थित पोस्ट ऑफिस के पास की है. जहां बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पैसे निकालकर गांव जा रहे जदयू नेता शिवपूजन से बाईक सवार बदमाशों ने लूटपाट कर ली. जिसमें हाथ से लुटेरे ने झपट्टा मारकर पैसे से भरा बैग लूट लिया. जिसमें सात लाख रुपये थे. बैग लूटने के बाद अपराधी फरार गये.
दिनदहाड़े लूटेरों ने बनाया शिकार
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि वो पोस्ट ऑफिस से चार लाख 37 हजार और बैंक से 3 लाख फिक्स डिपाजिट की राशि लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान घर पहुंचने से थोड़ा पहले बाइक सवार दो लोग पीछा करने लगे. और मौका मिलते ही पैसे से भरा थैला छीनकर फरार हो गये. जब शोर मचाया, तो वहां कोई मौजूद नहीं था. जिसकी वजह अपराधी बागने में सफल हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू किया.
4+