पटना (PATNA):बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जब से पदभार संभाला है अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा से विवादों में ही घिरे रहते है. कभी जनप्रतिनिधियों से से तो कभी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से अनबन की खबरे हमेशा आती ही रहती है. वहीं एक मामला गुरुवार को एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे केके पाठक एक डॉक्टर को अपशब्द बोल रहे है, और गालियां दे रहे है.
जैसे ही केके पाठक ने अपशब्द बोलना शुरू किया डॉक्टर अजय ने फोन कट कर दिया
आपको बताये कि पटना के रहनेवाले डॉक्टर अजय का यह आरोप है कि 25 दिसंबर के दिन के के पाठक ने उन्हें फोन किया, उस वक्त डॉक्टर अजय अपने परिवार के साथ केरल में छुट्टी मना रहे थे.डॉ अजय के मुताबिक जैसे ही केके पाठक ने अपशब्द बोलना शुरू किया डॉक्टर अजय ने फोन कट कर दिया.के के पाठक ने फोन कर डॉ अजय से पूछा कि आपने किसी चैनल पर कोई स्टेटमेंट दिया था जैसे ही अजय कुमार ने कहा कि बहुत पहले दिया था, इतना सुनते ही के के ने पाठक अपशब्द बोलना शुरू कर दिया.
डॉ अजय ने कहा की केके पाठक से पूछिए बिहार हेल्थ सर्विस में डॉ गीतांजलि कौन है
वहीं इसके बाद डॉ अजय ने कहा कि वो केके पाठक को छोड़ेंगे नहीं , आगे देखिए क्या होता है, केके पाठक के खिलाफ कोई नहीं बोलता है क्योंकि सब डरते हैं, लेकिन मैं बोलूंगा डॉ अजय ने आगे कहा की कभी केके पाठक से पूछिएगा की बिहार हेल्थ सर्विस में डॉ गीतांजलि कौन है उसके बारे में कुछ ज्ञान है ,इससे ज्यादा अभी नहीं बताऊंगा.
4+