बक्सर(BUXER):बिहार के बक्सर जिले में शहर के बीचोबीच स्थित एक स्कूल के क्लासरुम में ही बच्चों के बीच जमकर मारपीट हो गई.वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही और पढ़ाई को लेकर उदासीनता का आरोप लगाया.वहींकहा कि पढ़ाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जा रही है.
विश्वविद्यालय में बच्चे कैंपस में खेलते नजर आए
मिली जानकारी के मुताबिक बक्सर शहर के गौरी शंकर स्कूल में दो पाली में विद्यालय में प्रथम-पाठन कार्य संचालित किया जाता है. सुबह 7 बजे से दिन के 12:30 बजे तक एक पाली वहीं 1:00 बजे से 5:00 बजे तक दूसरी पाली में विद्यालय का संचालन किया जाता है. विद्यालय के प्रभार में बैठी प्रधानाध्यापिका ने बताया कि ज्यादा बच्चे और ज्यादा शिक्षक के कारण या व्यवस्था की गई है, हालांकि सुबह 7:00 बजे से संचालित विश्वविद्यालय में बच्चे कैंपस में खेलते नजर आए.
शिक्षक के नहीं रहने की वजह से बच्चे आपस में लड़ाई झगड़ा कर बैठे एक बच्चे को चोट लगी
वहीं क्लास रूम में शिक्षक के नहीं रहने की वजह से बच्चे आपस में लड़ाई झगड़ा कर बैठे एक बच्चे को चोट लगी. प्रधानाध्यापिका ने बताया कि घटना के बाद बच्चा बेहोश हो गया था, जिसे होश में लाया गया, तब तक बच्चों के परिजन भी पहुंच गए.बताया जा रहा है कि विद्यालय में शिक्षक महज हाजिरी बनाकर नदारत रहते हैं, परिणाम बच्चे आपस में खेलने और झगड़ा के सिवाय पढ़ाई की खानापूर्ति करते हैं.
4+