सहरसा(SAHARSA): बिहार के जमुई में बालू माफिया के द्वारा दरोगा को रौंदने के मामले पर बिहार में राजनीति गर्म हो गई. एक तरफ जहां नीतीश कुमार के मंत्री चंद्रशेखर ने विवादित बयान देते हुए दारोगा के शहादत को अपमानित करने किया, तो वहीं अब बीजेपी इसकी निंदा कर रही है. पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने इस मामले पर कहा कि पूरे बिहार में महाजंगलराज स्थापित हो गया है,मुख्यमंत्री जी को अब बिहार से मतलब नहीं रह गया है,हमे लगता है कि उन्हें बिहार देखने की फुर्सत नहीं है, वो देश देखने में लग गए है,और बिहार में माफियाओं का राज हो गया है.
मुख्यमंत्री जी अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए है-नीरज कुमार
आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि चाहे वो बालू माफिया हो या शराब माफिया मुख्यमंत्री जी अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए है.कोई दिन ऐसा नहीं होता है जिस दिन घटनाएं नहीं घटती है ,हत्याएं नही हो रही है,अब जो रक्षक है ,उन्ही की हत्या हो रही है,बिहार और देश की रक्षा ऐसे में कौन करेगा. बिहार में जब पुलिस वाले सुरक्षित नहीं है, दरोगा की हत्या हो जा रही है,नीतीश कुमार जी को शर्म आनी चाहिए.
इनलोगों को राजनीति और कूटनीति से मतलब नहीं है-नीरज कुमार
वहीं विधानसभा में नीतीश कुमार की ओर से जनसंख्या नियंत्रण वाले बयान पर हमला करते हुए कहा कि उनको बिहार को देखना चाहिए न कि विधानसभा में बैठकर सेक्स का ज्ञान देना चाहिए.तेजस्वी जी जो उपमुख्यमंत्री है, वो बेशर्म जैसा मुस्कुरा कर ताली बजा रहे है,इनलोगों को राजनीति और कूटनीति से मतलब नहीं है. बिहार की जनता मर रही है,रक्षक मर रहे है.वो दरोगा भी किसी न किसी का बेटा और पति होगा,क्या स्थिति है राज्य की?हमारे रक्षक आज सुरक्षित नही है. नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए.
4+