हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है, वहीं इनके फालतू बयानों को लेकर इन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन इससे इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. आज एक बार फिर चंद्रशेखर ने जमुई में दारोगा की हत्या मामले में विवादित बयान दे दिया. इस बयान के बाद अब उनकी मुश्किले बढ़ती दिख रही है.
संवेदना जताने के बजाय दिया शर्मनाक बयान
दरअसल वैशाली जिले के भगवानपुर पहुंचे बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जमुई में बालू माफियों की ओर से दारोगा की हत्या को लेकर संवेदना जताने के बजाय कहा है कि बिहार में इस तरह की घटनायें होती रहती है ये कोई पहली घटना नहीं है. यूपी एमपी सब जगह इस तरह की घटनायें हो रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें
जमुई: बालू माफिया की गाड़ी ने पुलिस टीम को रौंदा, दारोगा की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
ये है दारोगा की मौत से जुड़ा पूरा मामला
आपको बता दें कि वैशाली जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के रोपाबेल के पास अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब दारोगा ने रोकने की कोशिश की, तो बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर रोकने के बजाय पुलिस टीम की गाड़ी पर टेलर चढ़ा दिया, जिसमें दारोगा बुरी तरह से घायल हो गए.जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दरोगा की मौत हो गई. इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में मातम छा गया.
4+