मोकामा (MOKAMA) : मोकामा में एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए सुसराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. यह मामला लखीसराय के पचना रोड,पटेल नगर का है. मृतका के चचेरे भाई रवि कुमार ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली कि उसकी चचेरी बहन सोनम कुमारी अस्पताल में भर्ती है. जब वो परिवार के अन्य सदस्यों के अस्पताल पहुंचे तो बहन की मृत्यु हो चुकी थी.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस मामले में उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार दहेज में मोटर साईकिल के लिए सोनम कुमारी को प्रताड़ित किया गया था. साथ ही बताया कि बहन का पति सिसौनी निवासी सत्येन्द्र कुमार जुआ खेलता है और उसने दिवाली में बहन का सारा जेवर बेचकर जुआ में लगा दिया. जुआ में सभी पैसे लगाने के बाद उसने और पैसों के लिए बहन से मारपीट की और मायके से और पैसे मांगने को कहा. मृतका के भाई ने पति सत्येंद्र कुमार,पति के भाई कुंदन कुमार और सास बबिता देवी पर तकिया से दबाकर सोनम कुमारी की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
4+