बिहार में बदमाशों ने गोली मारकर दिया लूट को अंजाम , जानिए क्या है पूरा मामला
![बिहार में बदमाशों ने गोली मारकर दिया लूट को अंजाम , जानिए क्या है पूरा मामला](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21141/Screenshot_20221204-222025_WhatsApp.jpg)
बिहार(BIHAR): बिहार और क्राइम का जैसे चोली दामन का साथ हो गया है. आये दिन अपराध से जुड़ी खबरें लोगों को अंदर से सिहरने को मजबूर कर रही. अब अपराधियों के हौसले बुलंद होते-होते इतने बुलंद हो गए है कि सरेआम सरेबाजार भी अपराध करने से नही चूक रहे। ऐसा ही एक मामला आया है समस्तीपुर से जहां एक व्यक्ति को गोली मारकर उसके पास से करीब 1 लाख 35 हजार रुपये लूट लिए गए.
पांच बदमाशो ने किया ये जुर्म
समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना इलाके से बड़ी खबर जहां पर पांच की संख्या में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर 1.35 लाख रुपया लूट लिया. जख्मी हालत में आनन-फानन में परिजनों के द्वारा इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जख्मी की पहचान उपेंद्र महतो के रूप में की गई है . जो बछौली का रहने वाला बताया जा रहा है घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है.
जमीन बेचकर आया था पैसा
घायल ने बताया कि पांच लड़के लोगों से रोक कर उससे 1 लाख 35 हजार रुपये छीन लिया ये पैसे उसे जमीन बेचने पर मिले थे. घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी चिकित्सा चल रही है. पुलिस ने अस्पताल में ही पीड़ित का बयान दर्ज किया.
4+