क्या पिता लालू को लग सकेगी पुत्री रोहिणी की किडनी, जानिए रोहिणी ने ट्वीट करके क्या कहा
![क्या पिता लालू को लग सकेगी पुत्री रोहिणी की किडनी, जानिए रोहिणी ने ट्वीट करके क्या कहा](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21148/IMG-20221205-WA0007.jpg)
पटना(PATNA): सिंगापुर में आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराएंगे. सोमवार यानी आज सिंगापुर में लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट होगा. डॉक्टर्स ने सलाह दी थी कि ऑपरेशन से पहले उनका प्री-सर्जरी टेस्ट किया जाए, जिसके बाद उनका टेस्ट किया गया. आपको बता दें, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य अपने पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं. रोहिणी अपने पति और बच्चों के साथ सिंगापुर में ही रहती हैं. इस वक्त लालू यादव के परिवार के ज्यादातर सदस्य सिंगापुर में ही हैं.
जानिए ऑपरेशन में लालू परिवार के सदस्य पहुंचे या नहीं
लालू यादव के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ सिंगापुर रवाना हुए थे. जबकि लालू की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती पहले से ही सिंगापुर में हैं. अब जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी पिता के ऑपरेशन के पहले सिंगापुर पहुंच जाएंगे. वहीं, ऑपरेशन से पहले रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है- हम तैयार हैं.
बिहार में हो रहा हवन जाप, लालू की स्वास्थ्य को लेकर हो रहा पूजा पाठ
वही पूरे बिहार में राजद कार्यकर्ता और नेता अपने सुप्रीमो के लिए पूजा अर्चना और हवन कर रहे हैं. बता दें लालू यादव की पूरी राजनीति पिछडो की आवाज बनने से लेकर शुरू हुई और पिछडो के लिए काम करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज बिहार के इस जमीनी नेता के अच्छे स्वस्थ्य के लिए लोग पूजा पाठ कर रहे.
4+