बिहार(BIHAR): मोतिहारी में रामलीला देखने गई एक गूंगी किशोरी को उठा कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं. हालाकि मामला 1 दिसम्बर की है। ग्रामीण स्तर पर पहले पंचायती से मामला सुलझाने की प्रयास हुआ, नही सुलझा तो थाने में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी कराई गई. संग्रामपुर पुलिस पीड़ित का मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने में लिए एसआईटी का किया गठन किया है.घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं.
गांव का ही निवासी है आरोपी, पीड़ित की माँ ने बताया पूरा सच
घटना के संबंध में पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि एक दिसंबर की रात गांव में रामलीला का आयोजन हुआ था, रामलीला देखने मेरी गूंगी बेटी गई थी, इसी बीच जानकारी मिली कि ग्रामीण उमेश मिश्र का बेटा मेरी बेटी को उठा कर ले गया हैं और अपने सहयोगी के साथ मिल कोक में मिला शराब मिश्रित पिलाया और बारी बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया. देर रात्रि तक युवती घर नही लौटी तो माँ ने खोजबीन शुरू किया फिर कहीं से भनक मिलते आरोपी के घर पहुंची तो बेटी का कराहने की आवाज सुनाई दी. फिर उमेश के बेटे का रूम खुलवा कर देखा तो मेरी बेटी वहीं बेहोश पड़ी कराह रही थी, फिर घर लौट अपने परिजनों के साथ पहुंची तो घर के पास ही झाड़ी में उसे अधमरे स्थिति में फेंक दिया था, वहां से उठा कर इलाज के लिए निजी डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया, जहां 12 घंटे बाद उसे होश आया.
लड़की ने इशारों में बताई आपबीती, जानिए क्या हुआ था उस रात
होश आने के बाद उसने बताया कि उसके साथ दो लोगो ने गंदा काम किया हैं. पीड़ित की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी के साथ नशा दे कर उसके साथ दुष्कर्म किया हैं. शनिवार को पुलिस पास गई, जहां पुलिस द्वारा दर्ज बयान लिया गया, उसके आगे कुछ नहीं किया गया.
पुलिस ने लिया संज्ञान, आरोपी घर छोड़ के फरार
एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि घटना को 2 या 3 युवक ने अंजाम दिया है. मामला तीन दिन पुराना है। कल शाम में पीड़ित के मां के द्वारा थाना पर सूचना दी गई, उसके बाद रात में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई, लेकिन आरोपी 2 दिसम्बर को ही घर छोड़ कर फरार हो गया, पीड़ित का मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं महिला थाना के हवाले किया जा रहा हैं.
4+