टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान को लेकर लगातार लोग हमलावर है. जिसके बाद अब उन्हें लेकर Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की गई है. संसद द्वारा ठाकुर की कविता को लेकर अब जंग छिड़ गई है. गरमाए माहौल को देखते हुए राजद द्वारा इस मांग को रखा गया है. इस संबंध में गृह मंत्री अमित शाह को एक चिट्ठी भेजी गई है. जिसमें उनसे यह आग्रह किया गया है कि सांसद को सिक्योरिटी दी जाए.
सपोर्ट में उतरे लालन सिंह
नेता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने खुलकर उनका बचाव किया है.उन्होंने कहा कि जो राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल के दौरान उन्होंने बयान दिया वह उनका बयान नहीं था बल्कि उन्होंने एक कविता पढ़ा था लेकिन उसको गलत तरीके से दुष्प्रचारित किया गया है. इसके लिए उन्होंने भाजपा पर आरोप मढ़ा. उन्होंने कहा कि भाजपा का काम ही रह गया है भ्रम फैलाना और वह मीडिया के माध्यम से देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस पूरे मामले के बारे में बता दे की महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान राजस्थान सांसद मनोज झा ने संसद में ठाकुर का कुआं कविता के कुछ अंश का पाठ किया था . अब उनका यह पाठ पढ़ना एक बड़ा मुद्दा बन गया है. उन्होंने पाठ पढ़ते हुए कहा था कि कविता ओमप्रकाश वाल्मीकि ने लिखी और इसका संदर्भ किसी जाति विशेष से नहीं है.
नहीं थम रहा विवाद
सांसद मनोज झा ने अपने इस बात को आगे रखते हुए कहा कि हम सब के अंदर एक ठाकुर है जो न्यायालय में बैठा है विश्वविद्यालय में बैठा है संसद की दहलीज को रोज चेक करता है उन्होंने कविता पाठ के बीच में भी कहा कि मैं फिर से कहता हूं वह ठाकुर मैं भी हूं, वह ठाकुर संसद में है, विश्वविद्यालय में है, इस ठाकुर को मारो जो अंदर है इसके बाद वह इस पाठ को पढ़ने लगे अब इसी बात को लेकर जाती सियासत चल रही है. मुझे कुछ दिनों से थमने का नाम नहीं ले रही
4+