कैमूर(KAIMUR):इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. जिसमें लोग अपने-अपने तरीके से एंजॉय कर रहे हैं. लेकिन सबको ये खुशियां नसीब नहीं होती है.बिहार के कैमूर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसमें बहन की शादी की खुशियां भाई के मौत के मातम में बदल गई.
30 मई को होनेवाली थी शादी, भाई ने लगाई फांसी
ये पूरा मामला कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव का है. जहां प्राइवेट सीमेंट फैक्ट्री में काम करने वाले एक युवक की फंदे से झूलते हुई लाश किराए के मकान में मिली. मकान मालिक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. सबसे बड़ी दुख की बात ये है कि 30 मई को मृतक की बहन की शादी होनेवाली थी. शादी की पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी सामान खरीद कर घर में रखा हुआ है. लेकिन अचानक ऐसी खबर से सारा माहौल चीखों में बदल गया.
पीछले 4 साल से भाड़े के मकान में रहकर करता था
दरअसल बरेज गांव के वार्ड नंबर 4 स्थित भाड़े के मकान में पिछले 4 साल से 32 साल का कन्हैया प्रसाद चौरसिया दुर्गावती के सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. जहां बुधवार को बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जरा सोचिये जिस बहन की शादी 30 मई को होने वाली थी. उसको भाई के मौत की खबर से क्या बीतता होगा. वहीं मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि जांच किया जा रहा है.
4+