मोतिहारी(MOTIHARI): बिहार में हर्ष फायरिंग गैरकानूनी है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद हर्ष फायरिंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गाँव के रंजन राम को पुत्र प्राप्ति हुई तो छठियार का आयोजन किया. जिसमें मनोरंजन कार्यक्रम के लिए लौंडा डांस पार्टी बुलाई गई. वही गाजे बाजे पर लौंडा डांस के समय कुछ गाँव के ही युवकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच गोली देशी राइफल में फस गया तो आनन फानन में भीड़ में ही गोली निकालने का प्रयास शुरू हुआ. इसी बीच गोली फायर हो गई और पास में खड़े युवक गुड्डू के बाय कंधा में लग गई. गोली लगते ही घायल युवक गुड्डू जमीन पर गिर गया जिसे आनन फानन में रक्सौल इलाज के ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूरी घटना रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चम्पापुर गाँव के कर्बला टोला में सोमवार की रात्रि घटी.
जल्द होगी आरोपी की गिरफ़्तारी
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़वा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच घटना की छानबीन शुरू कर दिया और घटना में प्रयुक्त देशी राइफल व एक खोखा घटना स्थल से बरामद किया. वही शव को कब्जे में ले मोतिहारी सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया. घटना में रामगढ़वा थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने बताया मृतक गुड्डू के पिता हरेन्द्र दास ने रामगढ़वा थाना में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराया है. जल्द ही घटना में दोसी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
4+