हाजीपुर:नशे में धुत्त कॉन्स्टेबल ने बाईक सवार को जमकर पीटा, लोगों ने आरोपी कॉन्स्टेबल को बनाया बंधक, पढ़ें फिर क्या हुआ

हाजीपुर(HAJIPUR):बिहार के हाजीपुर में महुआ राजापाकड़ थाने की सीमा पर स्थित पुलिस पोस्ट पर तैनात एक कॉन्स्टेबल ने एक बाइक सवार को पीट कर लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद लोगों का गुस्सा आरोपी कॉन्स्टेबल पर उतरा. भारी संख्या में आक्रोशित लोग मौके पर पहुंचे और कॉन्स्टेबल को बंधक बनाकर बवाल करने लगे.
पुलिस पोस्ट पर तैनात कॉन्स्टेबल नशे में धुत्त था
लोगों का आरोप है कि पुलिस पोस्ट पर तैनात कॉन्स्टेबल नशे में धुत्त था. जिसकी वजह से उसने बाईक सवार की पीटाई की.इस घटना के आरोपी कॉस्टेबल को लोगों ने बंधक बनाकर पास के एक स्कूल के कमरे में बंद कर दिया.जिसके बाद पूरे ईलाके में हंगामा मच गया.
पुलिस ने किसी तरह आरोपी कॉन्स्टेबल को बाहर निकाला
बवाल हंगामे और पुलिसकर्मी के बंधक होने की खबर तो स्थानीय पुलिस की टीम पहुंची. लोगो के बवाल और हंगामे को देख देर रात इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया और किसी तरह आरोपी कॉन्स्टेबल को बाहर निकाला. इस दौरान भी भीड़ पुलिस के खिलाफ बवाल और हंगामा करती दिखी .मौके पर पहुंचे महुआ SHO प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया की जाम हटाने के दौरान ये पूरा विवाद हुआ है.
4+