पटना(PATNA): बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. छठ पर्व के खरना के दिन सीतामढ़ी में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हुई तो छठ पूजा के दौरान लखीसराय में एक ही परिवार के 6 लोगों को सरफिरे ने गोली मार दी. जिसमें 3 की मौत हो गई और 3 का इलाज जारी है. वही दूसरी तरफ पटाखे जलाने के विवाद में वैशाली में हुए फायरिंग में 3 लोग घायल हुए. इस घटना को लेकर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है. विजय सिन्हा ने कहा अपराधियों को बचाने का खेल लखीसराय के अंदर भ्रष्ट पदाधिकारी कर रहे हैं. तो क्यों नहीं अपराधियों का मनोबल बढ़ेगा. लखीसराय का एसपी हस्तिनापुर का गुलाम और भ्रष्ट आदमी है. ये अपने आदमी को चुन करके लखीसराय मुंगेर और बाढ़ के अंदर पोस्टिंग करते हैं जो उनके इशारे पर नाचे. आज की तारीख में मुंगेर लोकसभा नालंदा या फिर वैशाली हो अपराधियों का गढ़ बन चुका है. अपराधी बेफिक्र है कि हमारा आका हमको बचा लेगा. विजय सिन्हा ने कहा नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
वहीं लखीसराय गोलीकांड पर विजय सिन्हा ने कहा कि इस अपराध में दारू और बालू माफिया गैंग के लोग हैं. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. स्थानीय प्रशासन सत्ता से जुड़े लोगों को बचाने में लगी है. मामला को भटकाने में लगी है. यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ये हत्या नहीं जातीय नरसंहार है."-
जदयू प्रवक्ता ने भाजपा को दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह
भाजपा के आरोप के बाद जदयू ने इसका जवाब दिया है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि लखीसराय के घटना पर हम दुःख व्यक्त करते हैं . हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है. इस मामले को देखकर प्रथम दृष्टया यह लगता है कि किसी सनकी व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है और दोषी को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि ऐसे घटनाओं पर भाजपा राजनीति करने से बाज़ नहीं आती है. सबसे पहले भाजपा को अपने गिरेबान में देखना चाहिए .
जल्द ही सारे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे : मृत्युंजय तिवारी
वही इस मामले पर राजद ने अपनी बात रखी है . राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि बीजेपी हर मामले पर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करती है. सबसे पहले भाजपा शासित राज्यों में राष्ट्रपति शासन लागू करनी चाहिए. बिहार में जो लखीसराय मुंगेर और वैशाली में घटना घटी है पुलिस प्रशासन त्वरित कार्रवाई की है और सारे अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. बिहार में नीतीश तेजस्वी की सरकार में कानून का राज स्थापित हुआ है और कानून का राज में कोई समझौता नहीं हो सकता है .
लॉ एंड आर्डर को लेकर सत्ता और विपक्ष की अपनी अपनी राय है. लेकिन नीतीश कुमार की यूएसपी हमेशा लॉ एंड आर्डर रही है ऐसे में चुनाव आने के पहले लॉ एंड आर्डर की बिगड़ती स्थिति बिहार सरकार के लिए बड़ा सवाल है.
4+