बक्सर (BUXER) : बक्सर जिले में सरकारी डॉक्टरों द्वारा हड़ताल का ऐलान किया गया है. जिसका असर भी अब दिखने लगा है. ये हड़ताल ऑल इंडिया मेडिकल एशोसियेशन के आह्वान को लेकर है. डॉक्टरों के इस हड़ताल से मरीजों पर काफी असर पड़ रहा है. मरीजों की भीड़ के बीच सरकारी डॉक्टर चेम्बर में तालाबन्दी कर विरोध कर रहे हैं. दरअसल पूर्णिया में डॉक्टर राजेश पासवान पर हमला हुआ था. इसी के विरोध सभी सरकारी संस्थानों में इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सभी शेष कार्य को ठप करने का निर्णय लिया गया है.
इमरजेंसी मरीजों को सेवा
सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के चेम्बर का ताला बन्द हैं. वही रजिस्ट्रेशन काउंटर बन्द होने के कारण मरीज और उनके परिजन वापस लौट रहे हैं. बक्सर में भाषा के सचिव डॉ संजय सिंह ने बताया कि पूरे बिहार के साथ साथ बक्सर जिले के सभी आउट डोर सेवा आज पूरे दिन बन्द हैं. मरीजों की परेशानी को देखते हुए सभी चिकित्सक इमरजेंसी में मरीजों को सेवा देंगे. जबतक सरकार चिकित्सकों की मांग पूरी नहीं करेगी तब तक पूरे बिहार के चिकिसक सांकेतिक हड़ताल का आह्वान करते रहेंगे.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस घटना के बारे में बता दें कि राजेश पासवान के क्लीनिक में एक मरीज की मौत हो गई थी. जिस पर मृतक के परिजन काफी आक्रोशित हो गए थे. जिसके बाद उन लोगों ने डॉक्टर राजेश पासवान की बुरी तरह पिटाई कर दी गई थी. इस घटना में वो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. पीड़ित डॉक्टर का पटना में इलाज चल रहा है. जहां उनकी स्तिथि काफी गंभीर बताई जा रही है.इसी को लेकर डॉक्टरों में काफी आक्रोश है.
4+