पटना (PATNA) : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली हो रही है. इस रैली में आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. लालू प्रसाद से लेकर मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के साथ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल हो रहे हैं. पटना की सड़कों पर हर तरफ राजद के कार्यकर्ता कूच कर रहे है औऱ अपने हाथों में राजद का थंडा लिए नारे लगा रहे है.
कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखते हुए बढ़ाई बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा
तो वहीं दूसरी ओर राजद कार्यकर्ताओं के हुजूम को देखते हुए बिहार बीजेपी कार्यालय के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अगर बात पटना के बीजेपी कार्यालय की तो बिहार बीजेपी कार्यालय के बाहर एआरबी बटालियन को तैनात कर दिया गया है. तो दूसरी ओर कोतवाली थाने की पुलिस बीजेपी कार्यालय के बाहर के सड़क की सुरक्षा की कमान संबाल रही है. मुकम्मल तौर पर भाजपा6 कार्यालय के अंदर और बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है. लगातार राजद समर्थक की भीड़ को नियंत्रित कर उसे गांधी मैदान की ओर भेजने की कार्रवाईउ में पुलिस की टीम जुटी हुई है.
वहीं इस दौरान बिहार बीजेपी कार्यालय के समीप मौके पर मौजूद सिटीएसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने बताया है कि हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं गांधी मैदान की ओर जा रहे है. राजद कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान की ओर भेजने की कार्रवाई के साथ-साथ ट्रैफिक को सुचारू ढंग से चलाने की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी संभाल रहे है.
4+