टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिस सीट से भाजपा उम्मीदवार पवन सिंह ने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है. हालांकि उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की किसी भी तरह की कोई कारण का उल्लेख नहीं किया है, पर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट एक्स पर एक मैसेज छोड़कर यह जानकारी जरूर दी है.
एक्स पर चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda
अपने मैसेज में यह लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया. लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह के द्वारा किए गए इस मैसेज को लेकर बंगाल ही नहीं बल्कि बिहार यूपी से लेकर दिल्ली तक कई तरह के चर्चे शुरू हो गए हैं.
भाजपा ने जारी कि थी 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
आपकों बता दें कि भाजपा द्वारा जारी कल 195 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट मे एक नाम पवन सिंह का भी आया था. जब लिस्ट जारी किया गया था तब पवन सिंह ने वीडियो जारी कर अपनी खुशी का इजहार किया था. उनके साथ -साथ उनके समर्थक भी ख़ुशी के मारे झूम उठे मिठाइयाँ बंटी दीवाल लेखन तक शुरू हो गया. पवन सिंह अपने घर मे हनुमान जी की मूर्ति के सामने अपने माथा टेकते दिखे. लेकिन आज अचानक से उन्होंने 24 घंटे के अंदर चुनाव नही लड़ने की घोषणा कर दी. पवन के इस घोषणा को लेकर अभी तक भाजपा द्वारा कोई भी किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
4+