रक्सौल( RAXAUL):देश में हिन्दू मुस्लिम का मुद्दा साम्प्रदयिक सौहार्द बिगाड़ रहा है. लोग एक दूसरे के खून के प्यासे बन गये है. तो वहीं इस पर नेता अपनी राजनीति चमकाने में पीछे नहीं हटते है, लेकिन वहीं देश के अलग-अलग जिलों से हिन्दु-मुस्लिम एकता की कुछ ऐसी मार्मिक कहानियां निकलकर सामने आती है, जिसको देखकर साम्प्रदयिक सौहार्द बिगाड़ने वाले लोगों को शर्म आ जाती होगी.
चार मुस्लिम बहनों ने धार्मिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश की
एक ऐसी ही कहानी बिहार के मोतिहारी जिले से शनिवार को सामने आई. जिसको सुनकर दिलों को सुकून मिलता है. जहां चार मुस्लिम बहनों ने धार्मिक सौहार्द की अद्भुत मिसाल पेश की है. बिहार के रक्सौल में रहनेवाली ये चार बहने जब भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भक्ति भजन गीत गाकर श्रोताओं को भक्ति भाव से सराबोर कर देती है.
भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भक्ति भजन गीत गाती है
इन चारो बहने के गले में माता सरस्वती का वास है. बिना किसी वाद्य यंत्र के शिव तांडव, शिव भक्ति भजन, हनुमान चालीसा सहित सभी देवी देवता के भजन ये पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ गाती है. इस संबंध में बहनों का कहना है कि पिछले 6 सालों से ये भजन गाती है. स्कूल के प्रोग्राम के दौरान ही इन्हें भक्ति भजनों से जुड़ाव हुआ. और ऐसा लगाव हुआ कि ये उसे अब तक निभाती आ रही है.
शिव तांडव, शिव भक्ति भजन, हनुमान चालीसा बुहत प्यार से गाती है ये बहनें
आपको बताये कि पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल वार्ड नम्बर 3 के रहनेवाले हाजी हुसैन और मां रुकसाना खातून की चार बेटियां है. जिसमें एक बड़ी बेटी शिजला प्रवीन विकलांग है. वहीं पिता का कहना है कि मुस्लिम होने से कुछ नहीं होता है. बच्चो की खुशी में ही इनकी खुशी है. ये अपनी मुकाम को हासिल करें यही इच्छा है.
4+