पटना (PATNA) : बिहार के दरभंगा जिले में मोहर्रम से पहले हुई हिंसक झड़प को लेकर पुलिस प्रशासन ने 30 जुलाई तक सोशल साइट इंटरनेट सेवा बाधित कर दी है. इस निर्णय को लेकर राजद विधायक वीरेंद्र ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी के लोग मुहर्रम में दंगा भड़काने और उकसाने का काम कर सकते है. इसके लिए बैठक में फैसला लिया गया है. यह इशारा बीजेपी के तरफ था. जेडीयू आरजेडी के तरफ से यह आरोप लगाया जा रहा है कि बिहार में लगातार हो रहे अपराध के पीछे बीजेपी का है हाथ. बीजेपी बिहार को लेकर साजिश रच रही है. बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर जब जेडीयू आरजेडी से सवाल किया गया तो उन्होंने सीधे बीजेपी को ही इसका जिम्मेवार ठहरा दिया.
बीजेपी नेताओं का ही हाथ
राजद विधायक वीरेंद्र के इया बयान का जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने समर्थन किया है. और बीजेपी को लेकर आशंका भी जाहिर की है कि जो राज्य में छुटपुट घटना घट रही है उसके पीछे बीजेपी नेताओं का ही हाथ है. लेकिन हम उनके इस साजिश को सफल नहीं होने देगी. अब इन सारे आरोपों के बाद बीजेपी कैसे चुप रहती. आरजेडी जेडीयू के तरफ से इस तरह के लगाए जा रहे आरोप पर बीजेपी ने पटवार किया है.
नीतीश कुमार से बिहार चल नहीं रहा- नितिन नवीन
बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने राजद और सरकार पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश कुमार से बिहार चल नहीं रहा है तो दूसरे पर आरोप लगा रहे है. बीजेपी को सरकार देकर देखे बीजेपी सरकार चलकर दिखाएगी. राजद के समय में कैसे सरकार चलती थी सब जानते हैं. उस समय गुंडों को संरक्षण दिया जाता था. ऐसे में नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तो चलता रहेगा मगर इसमें पीस जनता रही है. बढ़ते अपराध को लेकर कोई भी जवाबदेही नहीं ले रहा है. बस नेता एक दूसरे पर इल्जाम लगाए जा रहे हैं.
4+