मोतिहारी(MOTIHARI):शनिवार को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद पूर्व विधायक राजेंद्र राम पहली बार मोतिहारी पहुंचे. जहां महागठबंधन के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. सर्किट हाउस पहुंचने पर नेताओं ने उनपर फूल मालाओं की बारिश कर दी.
अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र राम पहुंचे मोतिहारी
वहीं मौके पर राजेंद्र राम ने अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष बनाये जाने पर आजेडी सुप्रीमो लालू यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का धन्यवाद किया. अनुसूचित जाति के नवमनोनित अध्यक्ष राजेंद्र राम ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से अनुसूचित आयोग बंद था. तमाम अनुसूचित जाति के लोगों में एक आशा और उम्मीद थी कि ये कब शुरु होगा. लोगों में छटपटाहट थी कि कब सामाजिक और आर्थिक न्याय मिलेगा.
4+