नालंदा(NALANDA): बिहार मे राम को आधार बनाकर कर राजनीति एक बार फिर से शुरू कर ली गई है. हमेशा कि तरह भगवान राम के नाम पर चरचा बिटोरे जाते है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भगवान राम को लेकर विवादित बयान देने में सबसे आगे है. दरअसल आज जीतन राम मांझी नालंदा जिले के करियान्ना गांव में नवनिर्मित माता शबरी के मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे. जहां एक बार फिर उन्होंने विवादित बयान दे दिया.
इस बार उन्होंने कहा कि सभी जाति अपने-अपने बाल बच्चों को दूसरे जाते में शादी ब्याह करे और जात-पात को खत्म करे. इसके बाद उन्होंने कहा हम राम को नहीं मानते हैं, राम भगवान नहीं बल्कि एक काल्पनिक व्यक्ति है.
इस दौरान हम सेकुलर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विजय यादव ने मंच से यह ऐलान किया की अगला मुख्यमंत्री संतोष कुमारा मांझी या जीतन राम मांझी होगे. बताते चले की जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का गुस्सा आज भी कार्यकर्ताओं में है. यही कारण है की अगला चुनाव में जीतन राम मांझी या उनके पुत्र को कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री बनने की कवायत शुरू की जा रही है.
इस से पहले भी दे चुके है विवादित बयान
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी जीतन राम मांझी लगातार हिंदू आस्था को आहत करने का प्रयास करते रहते है. कभी राम चरित मानस तो कभी हनुमान पर विवादित बयान दे देते है. उन्होंने राम से ज्यादा रावण के चरित्र को महान बताया था. साथ ही विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने रामचरितमानस को काल्पनिक बताकर हिंदू बहुसंख्यक समाज को आहत करने का भी प्रयास किया था. उन्होंने राम और रावण दोनों को काल्पनिक बताया हैं. इस बार उन्होंने कहा कि मै राम को नहीं मानता, राम भगवान नहीं बल्की एक काल्पनिक व्यक्ति है.
4+