मुंगेर (MUNGER) : मुंगेर से एक फ़र्ज़ी विजलेंस अधिकारी के गिरफ़्तारी का मामला सामने आया है. जहां निगरानी अधिकारी बन शिक्षिका की कागज़त जांच करने पहुंचे दो फ़र्ज़ी अधिकारी को पकड़ा गया है. जिसके बाद दोनों अधिकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानिए क्या है पूरा मामला
ज़िले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के पैरू मंडल टोला निवासी प्राथमिक विद्यालय पड़िया की शिक्षिका स्वीटी कुमारी ने सूचना दिया कि उनके मोबाइल पर फोन कर निगरानी विभाग पटना के नाम पर अपना सर्टिफिकेट दिखाने की बात कहते हुए अपना नाम सुनील प्रसाद बताया और कहा कि आपके सर्टिफिकेट पर दूसरा कोई और नौकरी कर रहा है. जिसके बाद ही इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
सर्टिफिकेट जांच में खुला मामला
इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि बरियारपुर थाना इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो खुद को निगरानी विभाग का अधिकारी बताकर एक शिक्षिका को अपने सर्टिफिकेट जांच कराने के लिए बुलाया था. वहीं इस बात की जानकारी बरियारपुर थाना को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों लोगों से पूछताछ की करते हुए उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों आरोपी नवादा जिले का रहने वाला है.
4+