जहानाबाद(JAHANABAD): जहानाबाद के घोसी रोड में बेख़ौफ़ अपराधियों का मनोबल अब इतना बढ़ गया है कि आम आदमी के साथ पुलिस पर भी हमला करने से पहले ये एक बार नहीं सोचते है.जहां डेढसैया गांव के पास भेलावर ओपी के दरोगा जितेंद्र सिंह पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है. घायल जितेंद्र सिंह को साथियों ने इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया है.
बिहार में आम आदमी के साथ पुलिस भी नहीं है सुरक्षित!
पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि एसपी और डीएम ने दुर्गा पूजा को लेकर जहानाबाद में ब्रीफिंग रखी थी. ब्रीफिंग से लौटने के दौरान डेढसैया गांव के पास सड़क पर कुछ लोग मौजूद थे, पुलिस की गाड़ी को उन लोगों ने रुकवा दिया. जब उन लोगों से पूछा गया कि कौन लोग हैं और क्या चाहते हैं इस पर एक पिस्टल रखे, अपराधी ने बट से मार कर जितेंद्र सिंह को घायल कर दिया. पुलिस पर हमले से सनसनी फैल गई है.
4+